Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lok Sabha Election 2024: मेरठ में गरजे PM Modi, जानिए उनके भाषण की दस खास बातें

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ से चुनावी शंखनाद किया। अपने 45 मिनट के भाषण में पीएम ने जहां विरोधियों पर निशाना साथा तो वहीं देख की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई बातें कहीं।

अब आपको यहां पीएम मोदी के भाषण की दस खास बातें बता रहे हैं-

1-कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश आज तक चुका रहा है

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग करने के लिए बोलेने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया। उनका अपमान किया गया। ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। चौधरी चरणसिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

2-मोदी है झुकने वाला नहीं है, भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होगा

पीएम मोदी ने कहा, मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो कुछ लोग अपना आपा खो बैठे हैं और मेरे प्यारे देशवासियों मैं कहता हूं मोदी की गारंटी रहती है। मोदी का मंत्र है, भ्रष्टाचार हटाओ! वह कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ! यह चुनाव किन दो खेमों की लड़ाई है- एक खेमा एनडीए का भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है तो दूसरा वह एक है जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है। उन्होंने कहा, मैं भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा, इन भ्रष्टाचारियों ने इन बेईमानों ने जिसका धन लूटा है, उनका धन मैं लौटा रहा हूं। इन लोगों ने मिलकर एक इंडी गठबंधन बना लिया है। इनको लगता है मोदी इससे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है, मेरा भारत मेरा परिवार है। मैं अपने देश को भ्रष्टाचार से बचने के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं। उनके खिलाफ एक बहुत बड़ी लड़ाई लडूंगा, इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। पीएम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है और इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और इसलिए पूरे देश में अपने टीवी पर देखा होगा कहीं बिस्तर के नीचे से नोटों के ढेर निकल रहे हैं, कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं और अभी तो मैंने देखा वाशिंग मशीन में नोटों के ढेर थे।

3-नमो ड्रोन योजना भी बहनों का भाग्य बदलने जा रही है

पीएम मोदी ने कहा, यह मोदी की गारंटी है। तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रहा है। साथियों नमो ड्रोन दीदी योजना भी गांव में बहनों का भाग्य बदलने जा रही है, इसमें महिला स्वयं सहायता समूह को आधुनिक ड्रोन दिए जा रहे हैं। यह ड्रोन हमारी खेती का भविष्य बदलने वाले हैं। खेती का काम आसान करने वाले हैं। जब गांव की बेटियां ड्रोन पायलट बनेंगी उनका गौरव भी बढ़ेगा उनकी कमाई भी बढ़ेगी और किसानी भी सरल हो जाएगी।

4-महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी

चार करोड़ गरीबों को पक्के घर बना कर दिए यह हमारी सरकार है, जो 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं की गरिमा की रक्षा की है। यह हमारी सरकार है जिसने ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन से अंधेरा दूर किया है।

उन्होंने कहा, आने वाले पांच वर्ष नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं। देश में करोड़ों बहन और बेटियों को पहली बार उद्यमी बनाया है। पुलिस हो या फिर अर्धसैनिक बल हो इसमें आज बेटियों की संख्या 2 गुना से अधिक हो चुकी है। मुद्रा योजना ने करोड़ों बहनों को पहली बार अपना बिजनेस शुरू करने का संबल दिया है। पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं।

5-मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा तीन तलाक कानून

पीएम ने कहा कि तीन तलाक का कानून भी लोगों को असंभव सा लगता था। अब न सिर्फ यह कानून बन चुका है बल्कि यह हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 कभी हटेगा यह भी असंभव लगता था, लेकिन आर्टिकल 370 भी जाता है और जम्मू कश्मीर का तेज विकास भी हो रहा है। इसीलिए आज लोग बीजेपी के 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

6-कभी राम मंदिर बनेगा लोगों को सपना लगता था

उन्होंने कहा कि कभी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा ये लोगों को मुश्किल लगता था। लेकिन राम मंदिर बना और इस बार अवध में राम लला ने भी खूब होली खेली। ये मोदी गरीबी से टक्कर लेकर यहां पहुंचा है इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की तकलीफ मोदी भली भांति समझता है। इसीलिए हमने गरीब की चिंता दूर करने के लिए योजनाएं बनाई। गरीब को इलाज की चिंता न हो इसलिए पांच लाख वाली आयुष्मान योजना बनाई। मुफ्त राशन दे रही है। जिसको किसी ने नहीं बूझा उसका सम्मान हमने लौटाया है।

7-नौजावानों के लिए नए अवसर बनाए आगे बढ़ रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा-साथियों मैं लाल किले से कहा था, यही समय है, सही समय है, भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है। आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए अनगिनत नए अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारी शक्ति नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख दुनिया भर में भारत की साख नई ऊंचाई पर है।

8-मेरठ की धरती से मेरा खास रिश्ता

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत चौधरी चरणसिंह को याद कर की। उन्होंने कहा कि मेरठ से मेरा खास रिश्ता है। पिछली बार भी औघड़नाथ की इसी धरती से रैली का आगाज करने का सौभाग्य मिला। कहा कि जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही। साथ साथ एक सामर्थ्यवान, एक सशक्त देश बनेगा। इस दौरान उन्होंने जनता से नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि आज भारत इंस्फ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। आज नए अवसर देश में बन रहे हैं। आज देश की नारी शक्ति नए आयाम रच रही है।

9- आप वोट डालने जरूर जाना, औरों को भी लेकर जाना

पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी की लोकसभा सीटों पर खड़े एनडीए के प्रत्याशियों को भी गिनाया। उन्होंने अरूण गोविल, डॉ संजीव बालियान, चंदन चैहान का नाम लिया और कहा कि कैसा भी मौसम हो, गर्मी कितनी भी हो, लेकिन आप वोट डालने के लिए जरूर जाना, औरों को भी लेकर जाना।

10- जनता को पीएम ने बताया काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विकसित भारत के लिए, नौजवानों के लिए, किसानों की समृद्धि के लिए, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए आप मेरा एक काम करेंगे। ये काम बहुत छोटा सा है। आप घर-घर जाना और कहना कि मोदी मेरठ आए थे और आपको प्रणाम भेजा है। घर-घर मेरा प्रणाम पहुंचा दीजिए। इसके बाद पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×

Share the post

Lok Sabha Election 2024: मेरठ में गरजे PM Modi, जानिए उनके भाषण की दस खास बातें

×